राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स को लेकर बैठक, 20 फरवरी से होगा शुरू - विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स

अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स 20 फरवरी से शुरू होगा. इससे पहले तमाम व्यवस्थाओं को लेकर दरगाह कमेटी और जिला प्रशासन की बैठक हुई. इस दौरान उर्स की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.

Preparations Meeting of Khwaja Garib Nawaz, विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स
विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स को लेकर बैठक

By

Published : Feb 11, 2020, 11:39 AM IST

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स 20 फरवरी को झंडारोहण के साथ शुरू होगा. इससे पहले तमाम व्यवस्थाओं को लेकर दरगाह कमेटी और जिला प्रशासन की बैठक हुई. इस दौरान उर्स की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.

विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स को लेकर बैठक

मेले में आने वाले लाखों जायरीनओं को किसी तरह की परेशानी ना हो और सभी ख्वाजा के दरबार में अपनी हाजिरी लगा सके इसके लिए मेले से पहले ही माकूल इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान अमीन पठान के साथ ही जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और अंजुमन पदाधिकारी जिला पुलिस प्रशासन मौजूद रहे. इस मौके पर कायड़ में अस्थाई कार्यालय का शुभारंभ किया गया.

यह भी पढ़ें- अजमेरः छात्रहितों के मुद्दों को लेकर NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में महरौली दरबार से आने वाले मलंग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एंबुलेंस रवाना की गई है, जिससे कि कोई परेशानी न हो, मलंग यहां पहुंचकर ख्वाजा के दरबार में छड़ी पेश करते हैं, जिसके साथ उर्स की शुरुआत होती है.

यह भी पढ़ें- ट्रोले से भिड़ंत के बाद सवारियों से भरी बस पलटी, दुर्घटना में करीब 14 लोग घायल

बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर सुरेश सिंधी अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन कैलाश चंद्र शर्मा, एडीए आयुक्त गौरव अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल, दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details