राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : योग दिवस की तैयारियां, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक - Ajmer

21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस के लिए पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई.

योग दिवस की तैयारियां

By

Published : Jun 18, 2019, 2:49 AM IST

अजमेर. पटेल मैदान पर आजाद पार्क में 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि समारोह में प्रत्येक शिक्षक और पीटीआई सहित समस्त राज्य कर्मचारियों को आवश्यक रूप से भाग लेना होगा. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि इस पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए शहर के प्रमुख प्रमुख स्थलों पर पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिए कि 21 जून को अजमेर शहर में सरकारी स्तर पर पटेल मैदान में ही कार्यक्रम होगा. अन्य कोई विभाग अपने स्तर पर किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं कराएगा. उन्होंने बताया कि इस बार का योगा दिवस योगा फॉर 8 ईयर थीम पर आयोजित किया जाएगा.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 को लेकर कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास


जिला कलेक्टर ने बताया कि समारोह के लिए सहायक नोडल अधिकारी उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ रमाशंकर पचौरी को बनाया गया है. उन्होंने सभी विभागों से अपने अपने कर्मचारियों की सूची सहायक नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा है. सभी विभाग भी अपने स्तर पर इस आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर इस कार्यक्रम को सफल बनाए. जिला कलेक्टर ने नोडल अधिकारी को समस्त इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग, आईटीआई, रीजनल कॉलेज पॉलिटेक्निक, B.Ed कॉलेज, स्वयंसेवी संगठनों, निजी विद्यालयों, मार्बल एसोसिएशन, सीनियर सिटीजन क्लब, पेंशनर, रेलवे, सहित समस्त संगठनों से संपर्क कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा टीम सहित अग्निशमन वाहन भी उपलब्ध रहेंगे. पानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. योगा मीटिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आनंदीलाल वैष्णव एवं कैलाश चंद लखारा, एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित समस्त विभागों और योग से जुड़ी संस्थाओं एवं अधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details