अजमेर. गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर से चल रही है. जहां अजमेर के पटेल स्टेडियम में भी गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल पूरे जोश के साथ की जा रही है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संबंधित प्रभारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल आज की जा रही है.
26 जनवरी के दिन इस बार विद्यार्थियों और बुजुर्गों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालना किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने की परंपरा रही है, लेकिन सभी स्वतंत्रता सेनानी उम्रदराज होने के कारण इस बार कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.