राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुई तेज... - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अजमेर के पटेल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है. जहां रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई.

Republic Day preparations in Ajmer, अजमेर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां
अजमेर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां

By

Published : Jan 24, 2021, 8:00 PM IST

अजमेर. गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर से चल रही है. जहां अजमेर के पटेल स्टेडियम में भी गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल पूरे जोश के साथ की जा रही है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संबंधित प्रभारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल आज की जा रही है.

अजमेर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां

26 जनवरी के दिन इस बार विद्यार्थियों और बुजुर्गों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालना किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने की परंपरा रही है, लेकिन सभी स्वतंत्रता सेनानी उम्रदराज होने के कारण इस बार कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.

पढ़ें-एक ही परिवार के 2 मीट दुकानदारों में हुआ विवाद, आपसी कहासुनी को लेकर चाकूबाजी में तीन घायल

ऐसे में सभी स्वतंत्रता सेनानियों के घर पर शुभकामना संदेश के साथ उनका सम्मान किया जाएगा, वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर काफी आयोजन किए जाते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 किसी भी तरह के कोई बड़े आयोजन नहीं किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details