अजमेर.राज्य निर्वाचन आयोग ने अजमेर समेत प्रदेश के 20 जिलों की 90 निकायों के लिए आम चुनाव की घोषणा कर दी है. 28 जनवरी को मतदान होगा और 31 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा होगी. निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही अजमेर नगर निगम चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक पार्टियों ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है. पार्टियां उपयुक्त उम्मीदवार के लिए वार्डों में सर्वे भी करवा रही है.
अजमेर नगर निगम चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों ने शुरू की तैयारियां... भाजपा कांग्रेस से आगे...
राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव की तैयारियों में भाजपा कांग्रेस से आगे है. भाजपा ने वार्डों में प्रभारी लगाने के साथ ही उपयुक्त उम्मीदवार के चयन के लिए सर्वे भी कराया है. भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि नगर निगम में 30 वर्षों से भाजपा का कब्जा रहा है. हाड़ा ने दावा किया है कि इस बार फिर नगर निगम में भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखेगी.
पढ़ें:राजस्थान निकाय चुनाव: 20 जिलों की 90 निकायों के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी, 28 जनवरी को वोटिंग, आचार संहिता लागू
वार्डों का सर्वे...
उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा पार्षदों और पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है. बैठक में नीतिगत निर्णय लिए गए हैं, जिससे प्रदेश भाजपा मुख्यालय को अवगत करवा दिया गया है. हाड़ा ने बताया कि वार्डों का सर्वे हो चुका हैं. मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र के वार्डों में योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार कर लें. इसके अलावा मंडल प्रभारी बनाए जा चुके हैं और अब वार्ड प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे.
आलाकमान तय करेगा टिकट...
उन्होंने बताया कि टिकट प्रदेश आलाकमान तय करेगा. टिकट का आधार पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता हो. कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकट मिले, साथ ही पुराने पार्षद जिनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है, उन्हें भी दोबारा मौका दिया जाएगा.
कांग्रेस का ढांचा तैयार नहीं...
कांग्रेस में संगठनात्मक ढांचा तैयार नहीं हुआ है. प्रदेश कार्यकारिणी के बाद शहर और देहात अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद ही संगठन को गति मिलेगी. कांग्रेस हारे-जीते प्रत्याशियों के भरोसे ही अजमेर में चल रही है, जिसका खामियाजा जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस भुगत भी चुकी है. कांग्रेस के निवर्तमान शहर और देहात कार्यकारिणी के पदाधिकारी चुप बैठे हैं. जाहिर है आगामी नई कार्यकारिणी में उन्हें जगह मिलने का अंदेशा है. ऐसे में निवर्तमान कार्यकारिणी की सक्रियता कम ही नजर आ रही है.
पढ़ें:निकाय चुनाव: 20 जिलों की 90 निकाय चुनाव के लिए भाजपा तैनात करेगी प्रभारी, जल्द जारी हो सकती है सूची
कार्यकर्ताओं को किया सक्रिय...
कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि प्रदेश कार्यकारणी का गठन नहीं हुआ है. फिर भी वार्डों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है. कांग्रेस के बीएलओ मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और हटवाने की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. जैन ने बताया कि निवर्तमान संगठन के पदाधिकारी और वार्ड अध्यक्ष पूरी तरह से सक्रिय हैं. ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रहे हैं. जैन ने दावा किया है कि नगर निगम में इस बार कांग्रेस का मेयर बनेगा.
टिकटों के लिए लगा रहे चक्कर...
बता दें कि अजमेर में परिसीमन से पहले तक नगर निगम में 60 वार्ड थे. परिसीमन के बाद अब 80 वार्ड हो गए. इसमें अजमेर उत्तर में 38 और अजमेर दक्षिण में 42 वार्ड है. नगर निगम मेयर का पद इस बार एससी महिला के लिए आरक्षित है. 22 वार्ड एससी के लिए आरक्षित है. इन वार्डों से ही कोई मेयर बनेगी. नगर निगम चुनाव में राजनैतिक संगठनों की अपनी भूमिका है. कहीं ना कहीं टिकटों को लेकर संगठन को नेताओं में जोर आजमाइश रहती है. टिकटों को लेकर फिलहाल कई दावेदार सामने आ रहे हैं और नेताओं के चक्कर लगा रहे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजनैतिक पार्टियां दावेदारों की लंबी फेहरिस्त में से उम्मीदवारों की छंटनी कैसे करती है.