अजमेर. प्रदेश भर में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया. इस मौके पर ईसाई समाज के लोगों ने चर्च में विशेष प्रार्थना की और ईसा मसीह को सूली पर लटकाए जाने की स्मृति में उपवास भी रखा. अजमेर के आगरा गेट स्थित चर्च के एसोसिएट पास्टर संजय डेविड ने बताया कि आज ही के दिन प्रभु यीशु को सूली पर लटकाया गया था. प्रभु यीशु ने सभी साथियों के लिए अपने जान को कुर्बान किया था.
साथ ही बताया कि इस दिन ही प्रभु यीशु पुनर्जीवित हो गए थे जिसके बाद मसीह समाज में हर्ष की लहर फैल गई थी. गुड फ्राइडे के 2 दिन 2 दिन बाद रविवार को ईस्टर पर्व मनाया जाएगा. जिसमे जुलूस भी निकाला जाता है और सभी को शुभकामनाएं दी जाती है. जिसमें ईसाई समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं.