अजमेर.इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की दहशत है. चीन से फैला ये जानलेवा वायरस कई देशों तक पहुंच चुका है. देश में कोरोना वायरस ना फैले और दुनिया से इस वायरस का खात्मा हो, साथ ही सभी महफूज रहें. इसके लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उर्स के मौके पर दुआ मांगी गई है.
वहीं, कहते हैं कि जब इंसान के बस में कुछ नहीं होता तो वो ईश्वर को याद करता है. कोरोना वायरस से दुनिया की हिफाजत के लिए सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर अस्ताने शरीफ में खिदमत के बाद खादिमों ने दुआ की है. दरगाह में खादिम सैयद पीर फकर काजमी ने बताया कि उर्स की हर रस्म के बाद जो दुआ खुद्दाम-ए-ख्वाजा की ओर से की जाती है, उन दुआओं में मुल्क में अमन-चैन और भाईचारा कायम रहने के साथ मुल्क में कोरोना वायरस नहीं आने और पूरी दुनिया से भी कोरोना वायरस दफा हो जाने की दुआ की जा रही है.