अजमेरः ईद की खुशियां मनाने के लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में देश भर से हजारो जायरीन अजमेर शरीफ पहुंचे है. मक्का के बाद यह एक ऐसी दरगाह जहां जायरीन देश भर से ईद के मौके पर पहुंचते है.
अजमेर ईद उल जुहा की नमाज ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हुई अदा बकरा ईद के मौके पर सुबह 7.30 बजे दरगाह शरीफ की शहजानी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गयी. उसके बाद लोगों ने एक दुसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. नमाज अदा करने के बाद नमाजी राहे खुदा में जानवरों की कुरबानी कर रहे है.
पढ़ेः ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे
बता दें कि लाखों लोग इदुल जुहा के मौके पर मक्का और मदीना शरीफ पहुंच कर अल्लाह के लिए हज की रसुमत अदा कर रहे है. जहां एक और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह किसा जानी मस्जिद में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की गई तो वही 8:15 बजे संदली मस्जिद में नमाज वादा किया गया केसरगंज ईदगाह में 8:30 बजे ईद उल जुहा की नमाज अदा की गई.