राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः ईद उल जुहा की नमाज ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हुई अदा

ईदु उल जुहा के मौके पर आज देश भर में मुसलमानों ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह शरीफ के शहजानी मस्जिद में ईद की नमाज़ अदा की गयी. देश दुनिया में मुस्लिम अल्लाह की बारगाह में अपने सर को झुका कर राहे खुदा में जानवरों की क़ुरबानी कर रहे  है.

Ajmer sharif news ajmer hindi news rajasthan hindi news eid ul juha news

By

Published : Aug 12, 2019, 10:01 AM IST

अजमेरः ईद की खुशियां मनाने के लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में देश भर से हजारो जायरीन अजमेर शरीफ पहुंचे है. मक्का के बाद यह एक ऐसी दरगाह जहां जायरीन देश भर से ईद के मौके पर पहुंचते है.

अजमेर ईद उल जुहा की नमाज ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हुई अदा

बकरा ईद के मौके पर सुबह 7.30 बजे दरगाह शरीफ की शहजानी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गयी. उसके बाद लोगों ने एक दुसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. नमाज अदा करने के बाद नमाजी राहे खुदा में जानवरों की कुरबानी कर रहे है.

पढ़ेः ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे

बता दें कि लाखों लोग इदुल जुहा के मौके पर मक्का और मदीना शरीफ पहुंच कर अल्लाह के लिए हज की रसुमत अदा कर रहे है. जहां एक और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह किसा जानी मस्जिद में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की गई तो वही 8:15 बजे संदली मस्जिद में नमाज वादा किया गया केसरगंज ईदगाह में 8:30 बजे ईद उल जुहा की नमाज अदा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details