अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जम्मू कश्मीर में अमरनाथ में यात्रियों की सलामती के लिए शनिवार को दुआ मांगी गई (Prayer for Amarnath pilgrims in Ajmer Sharif Dargah) है. दरगाह में खादिम और जायरीन ने मिलकर अमरनाथ यात्रियों के लिए दुआ की.
बताया जा रहा है कि अमरनाथ तीर्थ यात्रा पर गए 15 श्रद्धालुओं की बादल फटने से मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग लापता हैं. एक तरफ जहां बचाव कार्य चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में भी दुआओं के लिए हाथ खड़े हुए हैं. अकीदत करने वालों को उम्मीद है कि ख्वाजा गरीब नवाज के करम से सब कुछ अच्छा होगा और अमरनाथ यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न होगी. खादिम कुतुबुद्दीन सखी का कहना है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से कई यात्रियों की मौत और कई लोग जख्मी हुए हैं. साथ ही कई लोग लापता हैं. यह सुनकर काफी दुख हुआ.