अजमेर. बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के 78वें जन्मदिन पर अजमेर शरीफ दरगाह में उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की गई. बिग बी के जन्मदिन के मौके पर अजमेर दरगाह में दुग्ध की मशक भी पेश की गई. दरबार ए ख्वाजा में उनके जानिब से चादर पेश किया गया. वहीं बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने अमिताभ बच्चन के लिए ख्वाजा साहब की दरगाह में दुआ मांगी.
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर मांगी गई दुआ अमिताभ बच्चन हजरत ख्वाजा गरीब नवाज में बेहद अकीदत रखते हैं. उन्होंने एक बार ख्वाजा साहब से मुराद मांगी थी और दरबार से मन्नत का धागा भी बांधा था. साथ ही अजमेर दरगाह में भी हाजिरी दी थी. अमिताभ बच्चन ने अपने कैरियर का आगाज कोलकता में बतौर सुपरवाइजर नौकरी कर किया था. सन 1969 में उन्हें पहली बार ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी में अदाकारी का मौका हासिल हुआ था.
बच्चन के हमशक्ल ने केक काट कर मनाया जन्मदिन
पूरे देश में अभिनेता अमिताभ बच्चन के फैन उनका का जन्मदिन मना रहे हैं. कहीं उनके प्रशंसक जन्मदिन पर केट काट रहे हैं, कहीं जन्मदिन के उपलक्ष्य में मास्क बांट रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा अजमेर में देखने को मिला. अमिताभ बच्चन जैसे हूबहू दिखने वाले संतोष कुमार उर्फ जूनियर बच्चन ने उनका जन्मदिन मनाया. बता दें कि संतोष पिछले 10 सालों से अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को बड़ी धूम-धाम के साथ में मना रहे हैं.
ये पढ़ें:अलवर: समाजसेवी संस्था की ओर से बांटे गए मास्क और बिस्किट...
उन्होंने बताया कि हर साल अहमदाबाद जाकर उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट किया जाता है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार वह अहमदाबाद नहीं जा पाए. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में देश के अलग-अलग कोनों से बच्चन के हमशक्ल पहुंचते हैं और अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को बड़ी धूम-धाम के साथ में सेलिब्रेट करते हैं.
संतोष कुमार और कुमार राज जांगिड़ ने तोपदड़ा में बिग बी का जन्मदिन मनाया. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन से वह इस कदर प्यार करते हैं कि उन्हें अपने जीवन उन्हीं को समर्पित कर दिया है. वह उनके गुरु के साथ-साथ उनके भगवान भी हैं. संतोष ने कहा कि वह अपने जीवन में उनकी लाइफस्टाइल को जीते हैं. वहीं संतोष ने कहा कि अमिताभ बच्चन का जन्म दिवस बड़ी सादगी तरीके से मनाया गया. जिसमें कुछ लोगों ने उनकी तस्वीर लगाकर बच्चन को माला पहनाते हुए केक काटकर आपस में सेलिब्रेट किया.