अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खैरियत के लिए बीजेपी महिला मोर्चे ने शुक्रवार को अजमेर के मंदिर में महामृत्युंजय का जाप किया. जबकि दरगाह में दरगाह कमेटी के नायब सदर मन्नवर खान की ओर से पीएम की दिर्घायु के लिए (Prayer at Ajmer Dargah for PM Modi) दुआ मांगी गई.
अजमेर में बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष भारतीय श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चांद बावड़ी स्थित मंदिर में यज्ञ एवं महामृत्युंजय का जाप (Mahamrityunjay Jaap in Ajmer for PM Long Life) कर पीएम नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की. कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं राज्य में उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बातचीत में कहा कि पंजाब यात्रा के दौरान पंजाब कांग्रेस सरकार ने पीएम के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का षड्यंत्र खेला है.
किसने क्या कहा, सुनिये... फ्लाईओवर पर किसान ट्रैक्टर लेकर खड़े हो गए. उस वक्त न वहां सीएम, डीजीपी और न ही मुख्य सचिव थे, यह न तो पीएम को लेने के लिए गए और न ही उनके (Vasudev Devnani Targeted Channi Government) काफिले के साथ थे. देवनानी ने कहा कि इस तरह की किसी भी पीएम के साथ देश में पहले ऐसी घटना नहीं हुई है. देवनानी ने जयपुर में गहलोत और डोटासरा के बयानों पर पलटवार (Devnani Blame Dotasra and Gehlot) करते हुए कहा कि पीएम की पंजाब यात्रा को लेकर दोनों नेताओं ने अनर्गल बयानबाजी की है, जो निंदनीय और शर्मनाक है. नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं, यह उनकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा था.
पढ़ें :PM Security Breach in Punjab : पीएम सुरक्षा चूक मामले में भड़की भाजपा ने की पंजाब में राष्ट्रपति शासन की मांग...
पढ़ें :PM Modi Security Breach: सांसद रंजीता कोली का बड़ा बयान- कहीं पंजाब और पाकिस्तान का गठबंधन तो नहीं...
बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से अजमेर में पीएम नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना करते हुए महामृत्युंजय का जाप कार्यकर्ताओं ने किया है. इधर बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए जो कार्य किए हैं और कर रहे हैं वो सारा देश जानता है. श्रीवास्तव ने कहा कि जो उनकी राह में विघ्न डालेगा उसके जीवन में विघटन जाएगा. श्री राम भगवान का नरेंद्र मोदी पर आशीर्वाद है.
उन्होंने कहा कि महिला मोर्चे की कार्यकर्त्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए महामृत्युंजय का जाप किया है और कामना की है कि ईश्वर पीएम को दीर्घायु बनाए रखें. इधर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में भी पीएम नरेंद्र मोदी की खैरियत और दीर्घायु के लिए दुआ मांगी गई. दरगाह कमेटी के नायाब सदर और अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने आस्ताने में जाकर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए प्रार्थना की. बातचीत में दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान ने कहा कि जब पीएम की सुरक्षा में चूक हो सकती है तो आमजन की सुरक्षा का क्या हाल होगा. उन्होंने पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक (PM Security Breach in Punjab) की कड़े शब्दों में निंदा की.