नसीराबाद (अजमेर).पीसांगन थाना क्षेत्र के गोविन्दगढ़ सरहद पर 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन से जुड़े ट्रांसफार्मर पर रख-रखाव के कार्य करने के दौरान करंट की चपेट में आने से ठेके पर काम कर रहे विद्युत कर्मी को मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक चेनाराम जयपुर के फागी तहसील के रोटवाड़ा निवासी ठेकेदार दिलीप सिंह के पास काम करता था. हादसे में दिलीप सिंह और एक अन्य कार्मिक भी चपेट में आए थे. मृतक चेनाराम की करंट से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर अस्पताल पहुंचे और विद्युत निगम के ठेकेदार को मुआवजा दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़े:गहलोत सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे खनन माफिया : शेखावत
ठेका कर्मी की मौत और एक के झुलसने की घटना के बाद भी पीसांगन सब डिविजन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में रोष व्यापत हो गया. मृतक का शव मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिये रखवा दिया गया है. विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं.
मामले की सूचना पर उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी और नायब तहसील दार राम सिंह, उपसरपंच सहित ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के मामा कैलाश चंद ने मामला दर्ज कराया. समझाइश के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक पाली जिले के कुड़की गांव का निवासी था. मृतक की गत 10 दिसंबर को ही शादी हुई थी.