अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मंगलवार को नवजात बच्ची के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि बीते सोमवार को एक नवजात की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
क्रिश्चियन गंज थाने के एसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर सुनील झांझरिया ने आरोप लगाते शिकायत दर्ज कराई थी कि निजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की लापरवाही से बच्ची की जान चली गई थी. पुलिस कप्तान के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
डॉक्टर सुनील ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह और उसकी पत्नी दोनों डॉक्टर हैं और मेडिकल डिपार्टमेंट के होने के कारण वह सब बातों को समझते हैं. जिसके बावजूद डॉ. प्रीतम कोठारी अस्पताल प्रबंधन ने उनके साथ लापरवाही बरती है, अब ऐसे में आम व्यक्ति के साथ तो किस तरह से पेश आते होंगे, यह सोचनीय विषय है.