अजमेर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न मौसमी बीमारियों, समेकित रोग निगरानी के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया. इस पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तमाम कर्मचारी विभिन्न बीमारियों की जानकारी पोर्टल पर डाल सकेंगे. साथ ही इस पोर्टल की जानकारी तमाम स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजीव गांधी रिट कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान IDSP के तहत जिला स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि किस तरह से विभिन्न बीमारियों की जांच के साथ सभी के उपचार किए जाने चाहिए. जिससे कि उन्हें कागजी कार्रवाई से निजात मिल सके और सभी का रिकॉर्ड भी दर्ज किया जा सके.
स्वास्थ्य अधिकारी सोनी ने बताया कि बैठक में सभी जिलों से आए एनआरएचएम स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे. जिनसे बैठक में चर्चा की गई. जिस तरह से मौसमी बीमारियां लगातार बढ़ रही है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. उन पर कैसे अंकुश लगाया जाए. इस पर भी विचार-विमर्श किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि खांसी जुखाम और बुखार जैसी बीमारियों को हल्के में ना लेकर उन पर जल्द इलाज करवाएं. जिससे मरीजों की संख्या में कमी आ पाए.