अजमेर.हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हम उपलब्ध संसाधनों में ही बेहतर जिंदगी गुजारने का तरीका जानते हैं. उपलब्ध संसाधनों को अपनी जरूरत के हिसाब से इस तरह से प्रयोग किया जाता है कि संसाधनों का अन्य कामों में भी उपयोग हो जाए और किसी तरह की कोई समस्या भी सामने ना आए.
उदाहरण के लिए पानी की 1 बोतल पानी पीने के बाद कितनी तरह से दोबारा प्रयोग में लाई जा सकती है क्या आपने कभी सोचा है आप कहेंगे हां उस खाली बोतल का प्रयोग पौधे लगाने में किया जा सकता है, पक्षियों के लिए दाना भरकर रखने में किया जा सकता है और भी कई तरह के प्रयोग आप हमें बता देंगे, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि पानी की बोतल का प्रयोग लोगों की जान बचाने में भी किया जा सकता है. आपको सोचकर हैरानी हो रही हो लेकिन यह सच है.
बोतलों से बनी देसी जुगाड़ से बचाई जा सकेगी कोरोना मरीजों की जान
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संस्था के सदस्यों ने एक ऐसी देसी जुगाड़ बनाई है जिसमें पानी की 2 बोतलों को एक रेगुलेटर से जोड़कर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सकेगी. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संस्था ब्यावर के सेक्रेटरी मोहम्मद आशिक ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ने से ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है. ऐसे में मरीजों के परिजन कभी ऑक्सीजन सिलेंडर तो कभी रेगुलेटर का इंतजाम करने में ही भाग दौड़ करते नजर आते हैं. कई मेडिकल स्टोर्स पर रेगुलेटर उपलब्ध नहीं होते तो कई लोग इसे ऊंचे दामों में बेचते हैं.