राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वायत्त शासन विभाग ने अजमेर और श्रीगंगानगर के नगरीय निकायों में किए Political Appointment - director ujjwal singh rathore

स्वायत्त शासन विभाग ने भरतपुर और हनुमानगढ़ जिले के बाद अब अजमेर और श्रीगंगानगर जिले के 18 नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की है. ये सदस्य राज्य सरकार के आगामी आदेश या निकाय बोर्ड की अवधि पूरी होने तक सदस्य बने रहेंगे.

political appointment  municipal news  अजमेर की खबर  श्रीगंगानगर की खबर  jaipur news  ajmer news
नगरीय निकायों में किए Political Appointment

By

Published : Jul 1, 2020, 2:52 AM IST

जयपुर.स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ ने मंगलवार को अजमेर और श्रीगंगानगर जिले के नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की है. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम- 2009 की धारा 6(1)(क)(ii) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार के आगामी आदेश अथवा नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका मंडल की अवधि तक के लिए अजमेर और श्रीगंगानगर जिले के 18 नगरीय निकायों में सदस्यों का मनोनयन किया गया है.

नगरीय निकायों में किए Political Appointment

अजमेर...

  • अजमेर नगर निगम - शबा खान, ऋषि धारू, बिपिन बैसिल, शैलेंद्र अग्रवाल, मनवर खान कायमखानी, अशोक जैन
  • किशनगढ़ नगर परिषद - राहुल चौरडिया, प्रकाश नायक, रेहाना बानो, किशन गुर्जर, अरविंद मोदी
  • ब्यावर नगर परिषद - राहुल पारीक, कमला दगदी, भूपेंद्र पाल मेघवाल, इमरान, अजय मूंदड़ा
  • केकड़ी नगर पालिका - मोड सिंह राणावत, सतीश मालू, किशन गोपाल पैरवा, राकेश कंवर
  • सरवाड़ नगर पालिका - शमशुद्दीन कुरैशी, बनवारी खटीक, लालाराम रैगर, शिमला देवी
  • विजयनगर नगर पालिका - दीपक विश्ववावत, शकुंतला देवी, अब्दुल सलाम, अमरचंद टेलर
  • नसीराबाद नगर पालिका - सुधीर मित्तल, महिपाल सिंह, महेश चांवरिया, ममता
  • पुष्कर नगर पालिका - संगीता नागौरा, गोपाल तिलानीया, शरद वैष्णव, ताराचंद गहलोत
    स्वायत्त शासन विभाग जयपुर

श्रीगंगानगर...

  • श्रीगंगानगर नगर परिषद - प्रेम नायक, पूजा जोग, सुनील यादव, दीपक मिढा, गुरमित सिंह
  • सूरतगढ़ नगर पालिका - घनश्याम अहूजा, रामनिवास वाल्मीकि, सुरेंद्र टांक, भारती जैन
  • अनूपगढ़ नगर पालिका - कर्ण बागड़ी, प्रेम कांता, रामप्रताप जाट, सुमित कुमार
  • गज सिंहपुर नगर पालिका - विनोद कुमार थिंद, मोहनलाल, नीतू मक्कड़, लालचंद
  • राय सिंहनगर नगर पालिका - अर्जुन मेघवाल, राकेश कुमार लडोईया, इंद्रपाल गर्ग, संतोष
  • श्री विजयनगर नगर पालिका - झमनलाल गोयल, योगेश चुघ, ओमप्रकाश नायक, कमला सैनी
  • पदमपुर नगर पालिका - मोहन सिंह, चैतन दास, नवनीत कौर, सुषमा जावा
  • केसरी सिंहपुर नगर पालिका - इंद्रो देवी, मोहनलाल, अमरेंद्र, मनीष कुमार
  • सादुलशहर नगर पालिका - विजयपाल, कमला, रमेश वर्मा, जगीराम
  • श्रीकरणपुर नगर पालिका - दलिया राम, सुमित सिंगला, रेणुबाला, विनोद कुमार
    स्वायत्त शासन विभाग निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़

यह भी पढ़ेंःस्वायत्त शासन विभाग ने Bharatpur और Hanumangarh के नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची की जारी

आपको बता दें कि राजस्थान नगर पालिका एक्ट- 2009 के तहत नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में राज्य सरकार की ओर से तीन या कुल सदस्यों की संख्या के 10 फीसदी के अनुसार पार्षदों का मनोनयन किया जाता है. पार्षदों के निर्वाचन के नियमों की तरह मनोनीत सदस्यों के लिए भी वही योग्यताएं निर्धारित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details