अजमेर. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है. जिले में प्रथम चरण के चुनाव के लिए ढाई हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस कर्मियों को पोलिंग पार्टियों के साथ लगाया गया है. 22 नवंबर को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगी.
अजमेर में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य का प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा. 22 नवंबर को पोलिंग पार्टियां माकुपुरा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से वाहनों के जरिए मतदान केंद्र पर रवाना होंगी. प्रथम चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहेगा. इसके अलावा मोबाइल टीम और अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है.