राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : ऑक्सीजन 24 घंटे रहेगी पुलिस पहरे में, ऑक्सीजन सिलेंडर की बढ़ती मांगों को लेकर लगाया पुलिस का पहरा

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, अब प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन की भी कमी देखी जा रही है. अजमेर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट पर 24 घंटे पुलिकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसे लेकर रविवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं.

राजस्थान में कोरोना के मामले ,  oxygen plant in Ajmer
अजमेर में ऑक्सीजन प्लांट पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 25, 2021, 4:09 PM IST

अजमेर.जिले में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके संबंध में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया है.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने ऑक्सीजन को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की जान नहीं जाए. इसके लिए पर्याप्त बंदोबस्त रखने के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं.

अजमेर में ऑक्सीजन प्लांट पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी

जिला कलेक्टर ने ऑक्सीजन को 24 घंटे पुलिस के पैरों में रखने के भी निर्देश दिए है. जिसके तहत अब पांच पुलिसकर्मियों को ऑक्सीजन प्लांट पर तैनात किया गया है. प्लांट पर तैनात हेड कांस्टेबल ने बताया कि 12–12 घंटे की दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी प्लांट पर तैनात रहेंगे. यहां किसी भी तरह से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर इधर उधर नहीं हो और मरीजों के ही काम आए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पढ़ें-क्या कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर' बन सकते हैं अस्पताल?

उन्होंने कहा कि बढ़ते आंकड़ों को लेकर लगातार बढ़ रही ऑक्सीजन की मांगदेशभर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी आने के बाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी मांग बढ़ने लगी है. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर बनाए गए हैं जिन्हें पुलिस के पहरे में रखा जाएगा, ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details