राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: जमीनी विवाद को लेकर पुलिसकर्मी पर हमला, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अजमेर में जमीनी विवाद को लेकर एक पुलिसकर्मी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गया. बता दें कि घायल पुलिसकर्मी अजमेर में स्थित गंज थाने में तैनात है.

land grab case  ganj police area  attack on policeman  attack in ground dispute
जमीनी विवाद के चलते पुलिसकर्मी पर हमला...

By

Published : Jul 21, 2020, 10:52 PM IST

अजमेर.अपराधियों पर लगाम लगाने वाली पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं है. ऐसी ही एक घटना अजमेर पुलिस के सिपाही के साथ हुई है. घर में कब्जा करने की नीयत से आए कुछ भू माफियाओं ने एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके की है.

जमीनी विवाद के चलते पुलिसकर्मी पर हमला...

वहीं जब गंज थाने में तैनात पुलिसकर्मी ईश्वर सिंह अपने घर पर था. इस दौरान हथियारों से लैस होकर आए विक्रम सिंह और उसके साथियों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फरार हो गए. गनीमत रही कि समय रहते घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया. वरना उसकी जान भी जा सकती थी. वहीं घायल के सिर में काफी गहरी चोट आई है.

यह भी पढ़ेंःभीलवाड़ा : मिट्टी दोहन रोकने गए तहसीलदार व पटवारी पर हमला

बताया जा रहा है कि विक्रम सिंह घायल ईश्वर सिंह के चाचा का ही पुत्र है और उसने अपने ही भाई पर जमीन हथियाने को लेकर हमला कर दिया. इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से धारा- 307 के तहत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं घायल का जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details