अजमेर. जिले के क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मदार गेट पर गोदाम में संचालित कैसिनो पर छापा मारते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कैसिनो से 11 मशीन और 11 हजार रुपए भी जब्त किए हैं. बता दें कि आरोपी 4 साल पहले भी इसी मामले में पकड़ा जा चुका है. जिसके बाद अब मुखबिर की सूचना पर प्रशिक्षु आरपीएस और थानाधिकारी छवी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मदार गेट पर स्थित गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने मोनू लाधानी पुत्र गोमामल को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने गोदाम मालिक को भी जांच के दायरे में शामिल किया है.
लाइसेंस धारी सिरोही का
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लाइसेंस सिरोही निवासी अशवम सिंह के नाम से है. वो इसका इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को साल 2016 में भी कैसिनो संचालन के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. बाद में उसने धंधा वापस शुरू कर दिया.