राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुष्कर से पैदल बांदा जा रहे मजदूरों को पुलिस ने ओरछा में रोका - अजमेर की खबर

राजस्थान के पुष्कर से पैदल अपने घर बांदा जा रहे 10 मजदूरों को पुलिस ने राम राजा की नगरी ओरछा में रोक लिया. जिसे भोजन कराने के बाद जांच भी कराई. फिर आगे जाने का प्रबंध कराया.

टीकमगढ़ न्यूज, Tikamgarh News
मजदूरों को पुलिस ने कराया भोजन

By

Published : Apr 22, 2020, 3:57 PM IST

टीकमगढ़/जयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन है. जिसके चलते कई मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान से बांदा जिले की ओर जा रहे 10 मजदूर ओरछा पहुंचे. जहां सीमा पर तैनात पुलिस ने सभी से पूछताछ कर डॉक्टरों की टीम से सभी मजदूरों का चेकअप कराया. जिसके बाद पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए सभी को भोजन कराया.

मजदूरों को पुलिस ने कराया भोजन

बुंदेलखंड में कई प्रदेशों के लोग बिल्डिंग कंपनियों में मजदूरी का काम करने के लिए आते हैं, पर अचानक हुए लॉकडाउन के चलते कई लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के पुष्कर से करीब 10 मजदूर 8 दिन लगातार पैदल चलकर राम राजा की नगरी ओरछा पहुंचे. जहां सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इन्हें पकड़ लिया और इनसे पूछताछ की. पैदल चल कर आ रहे मजदूर राजकुमार ने बताया कि वह राजस्थान से अपने घर बांदा जिला जा रहा है.

मजदूरों ने बताया कि वह 8 दिन पहले राजस्थान से चले थे. पुलिस के पूछने पर उन्होंने बताया कि वह 24 घंटे पहले शिवपुरी में भोजन किया था. जिसके बाद एसआई शहीद खान ने टीआई नरेंद्र त्रिपाठी के आदेश पर सभी को भोजन कराया गया, साथी थाना प्रभारी के आदेश पर सीमा से निकलने का भी प्रबंध कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details