राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : अस्पताल में पुलिस के जवान मुस्तैद..प्रक्रिया के तहत रोगी के साथ परिजन को अंदर जाने की अनुमति - Ajmer Government Jawaharlal Nehru Hospital

राजकीय जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय पर आने वाले सभी गम्भीर मरीजों को पूरा सहयोग किया जा रहा है. चिकित्सालय के कोविड वार्ड में मरीजों को दिखाने, भर्ती करने एवं उपचार करने के साथ ही उन्हें निर्धारित स्थान पर पहुंचाने की भी पूरी व्यवस्था की गई है.

Ajmer Government Jawaharlal Nehru Hospital
अस्पताल में पुलिस के जवान मुस्तैद

By

Published : May 2, 2021, 10:26 PM IST

अजमेर. राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के बाहर पुलिस के जवान पूरा दिन मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं. कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान ने बताया कि रविवार को सुबह कुछ लोग एक वृद्ध महिला को चिकित्सालय के कोविड वार्ड पर दिखाने लाए थे. महिला की गम्भीर स्तिथि को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उन्हें वाहन सहित अंदर जाने को कहा था.

लेकिन उनके साथ आए परिजन मरीज को अंदर नहीं ले गए. दो व्यक्ति चिकित्सकों से मिलने अंदर गए. थोड़ी देर बाद वे दोनों बाहर आए और महिला को जमीन पर लिटा कर वीडियो बनाया. इस घटना के पश्चात भी जवानों ने उन्हें वाहन सहित अंदर जाकर दिखाने की सलाह दी.

पढ़ें- यह समय राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने का है, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना का मुकाबला करें: CM गहलोत

लेकिन परिजन अंदर नहीं जाकर शास्त्री नगर रोड की ओर चले गए. थाना प्रभारी ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज और उसके परिजन को निर्धारित प्रक्रिया के तहत अंदर भेजा जाता है.

चिकित्सालय के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में कोरोना रोगियों के उपचार के लिए चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी पूरी गम्भीरता और सम्वेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details