अजमेर.जिले में गुरुवार को अजमेर जिला पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने दान पुण्य के त्यौहार मकर संक्रांति पर विभिन्न स्थानों पर दान करके एक अलग ही संदेश दिया. एसपी जगदीश शर्मा के निर्देश पर जिले की पुलिस गौशालाओं में चारा डाला, गायों को गुड़ खिलाया, पक्षियों को दाना डाला और अनाथ, बेसहारा या जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र और कंबल वितरित किए गए.
एसपी शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी को संदेश देने के लिए जिला पुलिस को मकर सक्रांति पर दान और पुण्य करने के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ये पर्व ही है जो अन्य देशों से इसे अलग करते हैं. इस पर्व में युवा वर्ग पूर्ण रूप से भागीदार बनें और मकर सक्रांति जैसे पर्व पर पशु, पक्षी या जरूरतमंदों की अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करें. यही उनका उद्देश्य था.