राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तो ऐसे 'स्वागत' करेगी पुलिस : वाहन चालक को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ों से पीटा, VIDEO वायरल - पिटाई का वीडियों वायरल

राजस्थान पुलिस एक तरफ तो नवाचार करते हुए थानों में स्वागत कक्ष स्थापत कर रही है, वहीं अजमेर में एक कार चालक को ट्रैफिक पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ा और थाने में लाकर पिटाई शुरू कर दी. चालक पर आरोप है कि वह नशे की हालत में कार चला रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मारपीट का वीडियों बना लिया. पढ़ें ये खबर...

अजमेर की खबर, ajmer news, अजमेर यातायात पुलिसकर्मी, Ajmer Traffic Policeman
पुलिसकर्मी ने की शराबी वाहन चालक की पिटाई

By

Published : Feb 15, 2020, 12:22 PM IST

अजमेर. जिले के ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक पुलिसकर्मी कार चालक को बेरहमी से पीट रहा है. जानकारी के अनुसार कार चालक पर शराब के नशे में कार चलाने का आरोप था. जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ा और ट्रैफिक पुलिस कार्यालय लेकर आ गई. लेकिन वहां पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया.

पुलिसकर्मी ने की शराबी वाहन चालक की पिटाई

मामले में सबसे खास बात यह है कि हाल ही में अजमेर पुलिस ने छोटे अपराधों को रोकने के लिए लोगों से सख्ती के बजाय सरल सवभाव से बात करने की पहल शुरू की थी. लेकिन शायद अभी तक यह बात पुलिस कर्मियों के स्वभाव में मेल नहीं खा रही.

दरअसल, अजमेर की ट्रैफिक पुलिस ने नशे में धुत होकर तेज गति से बोलेरो जीप शहर की सड़कों पर दौड़ाने वाले युवक को पकड़ लिया. लेकिन चालक उनसे उलझ कर हाथापाई करने पर उतारू हो गया. जिस पर पुलिसकर्मी गाड़ी सहित आरोपी को कोतवाली स्थित ट्रैफिक ऑफिस ले आए और उसके खिलाफ 185 के तहत कार्रवाई की गई.

पढ़ेंःHospital ले जाते समय महिला ने Auto में बच्ची को जन्म दिया, चालक की सूझबूझ से दोनों सुरक्षित

वहीं, युवक ने ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में उत्पात मचा दिया. हेड कांस्टेबल हरिराम यादव और कांस्टेबल बिरदीचंद से हाथापाई शुरू कर दी. जहां आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस जवानों ने बलपूर्वक कार्रवाई की. पुलिस कर्मी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी ओंकारनाथ निवासी पाली के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने और पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करने का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इस मारपीट का वीडियों वायरल होने के बाद में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल बिरदीचंद को निलंबित कर जांच शुरु करवा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details