राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान..रैली निकाल कर किया लोगों को जागरूक - Superintendent of Police Kunwar Rashtradweep

अजमेर में नशे के खिलाफ पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के दौरान रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से नशा से दूरी बनाने की अपील की.

Superintendent of Police Kunwar Rashtradweep,  Rally against drug addiction in Ajmer
अजमेर में नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान रैली निकाली

By

Published : Dec 20, 2020, 9:51 PM IST

अजमेर. अजमेर में बढ़ते नशे से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रद्वीप के निर्देश पर सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एक तरफ नशे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ की जा रही है तो वहीं विभिन्न रैलियों और बैनर के जरिए आमजन को इससे बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

अजमेर में नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान रैली निकाली

इसके तहत रविवार को दरगाह थाना क्षेत्र में उप अधीक्षक रघुबीर की ओर से सीएलजी सदस्यों और विभिन्न सामाजिक संगठनों की मदद से नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई. रैली शहर के फव्वारा चौराहा से निकल कर गंज, दिल्ली गेट होते हुए दरगाह बाजार स्थित थाने के सामने समाप्त हुई. रैली के माध्यम से सभी आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए इससे दूर रहने की समझाइश की गई.

पढ़ें-अजमेर: लुभावनी स्कीम देकर लोगों से हड़पी गई करोड़ों रुपये की रकम, मामला दर्ज

रैली के समापन पर उप अधीक्षक रघुबीर ने बताया कि लोगों को नशे की लत से बचना चाहिए. इससे शरीर तो खराब तो होता ही है साथ ही आर्थिक और सामाजिक नुकसान भी होती है. जिस किसी को भी कहीं से भी कोई नशा उपलब्ध करवाते दिखे तो तत्काल उसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस थाने पर देव. ताकि इसकी रोकथाम की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details