अजमेर.एक तरफ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन में छूट के बाद जिले में आपराधिक वारदातें भी बढ़ी हैं. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में अजमेर रेंज के आईजी हवा सिंह घुमरिया और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
वही बैठक को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार राष्ट्रदीप ने बताया कि, इस बैठक का आयोजन हर महीने किया जाता है. लेकिन पिछले 3 महीने से कोरोना महामारी के चलते इस बैठक का आयोजन नहीं किया गया. साथ ही कहा कि, बैठक में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों और कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की गई. जिले में लॉकडाउन खुलने के बाद अपराध बढ़ रहे हैं, इस पर रोकथाम करने को लेकर आवश्यक पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.
ये पढ़ें:अजमेर में महिला कांग्रेस कमेटी ने बस स्टैंड पर महिलाओं को बांटे 251 सेनेटरी पैड