नसीराबाद(अजमेर).आशापुरा गांव में मंगलवार (30 अगस्त 2022) को 48 साल की बेला जॉनसन की लाश बावड़ी में तैरती मिली थी (Nasirabad Woman Murder Case). हत्या के शक पर पुलिस ने पड़ताल की तो पाया कि प्यार को अंजाम तक न पहुंचने देने के डर और प्रॉपर्टी के लालच में साजिश रची गई. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के मुख्य आरोपी गौतम बैरवा और तीन नाबालिगों को दबोचा तो परत दर परत गुत्थी खुलती गई. ऐसे खुलासे हुए जो बेहद चौंकाने वाले थे.
प्यार तो बहाना था...: इस केस की पड़ताल करते हुए पुलिस को पता चला कि बैरवा नाबालिग से प्रेम करता था (Murder for love in Nasirabad). बेला अपनी 16 साल की दत्तक पुत्री की शादी के लिए भी तैयार थी हालांकि वो चाहती थी कि बालिग होने के बाद दोनों का संबंध हो. तो आखिर सब कुछ सही होने के बाद भी क्यों बैरवा ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं इस साजिश में प्रेमिका को भी शामिल किया. पता चला कि नाबालिग के नाम पर प्रॉपर्टी तो थी ही साथ ही उसे अपनी मां की मौत के बाद पेंशन भी मिलती थी. यही वजह रही कि उसने बदनीयती से पूरी साजिश रची.
दो साल पहले हुआ था प्यार:बालिका की लगभग 2 साल पहले मुख्य आरोपी गौतम बैरवा से दोस्ती हुई. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. मौसी बेला शादी के लिए भी तैयार थी लेकिन प्रेमी युगल को ये इंतजार नागवार गुजर रहा था. अपनी मां जरीना के मरने के बाद लाखों रुपए के नॉमिनी भी बालिका ही थी. इसके अलावा लगभग 15 से 17 बीघा जमीन की भी वारिस वही थी. बैरवा की प्रॉपर्टी पर नजर थी. उसे बालिग होने में लगभग डेढ़ साल का समय था. गौतम को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा था इसलिए उसने दो अन्य दोस्तों (जो बाल अपचारी हैं) के साथ सलाह मशविरा कर षड्यंत्र रचा. इसमें प्रेमिका को भी शामिल किया. खास बात ये कि मारने की प्लानिंग एक या दो दिन में नहीं बल्कि 2 महीने पहले शुरू कर दी थी.
3 बार योजना फेल, चौथी बार खूंखार खेल: बेला जॉनसन को मारने की साजिश पहले तीन बार फेल हो गई.योजना को अंजाम देने के क्रम में पहले दो बार नींद की गोलियां बेला की दत्तक पुत्री को खिलाने के लिए दी गई. इसमें सफलता नहीं मिली. फिर तीसरी बार गौतम ने एक और खेल रचा. उसने चूहे मारने की दवा प्रेमिका को दी. जहर को नाबालिग प्रेमिका ने सब्जी में डाला. इसका पूरी वीडियो भी अपने प्रेमी बैरवा को भेजा. लेकिन इसके बाद उसका मन बदल गया और मौसी बेला को उसने सब्जी सर्व नहीं की. सभी हथकंडे फेल होने के बाद रविवार 28 अगस्त 2022 को, गौतम दोनों बाल अपचारियों को साथ लेकर जॉनसन के घर पहुंचा.