केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में अधिवक्ता के परिजनों को साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की थी. इसके बाद पुलिस-वकील विवाद शुरू हो गया था. चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के हस्तक्षेप के बाद वकीलों का आंदोलन समाप्त हो गया.
वकीलों ने आतिशबाजी कर जताई खुशी मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिसकर्मियों और सीआई को लाइन हाजिर कर दिया है. केकड़ी बार एसोसिएशन के बैनर तले वकील पिछले 3 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. सोमवार को जयपुर रोड पर अधिवक्ता के परिजनों के साथ पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप था. मामले को लेकर वकील पिछले 3 दिनों से उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन देकर विरोध कर रहे थे.
पढ़ें-केकड़ी पुलिस-वकील मारपीट प्रकरण: अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में धरना देकर न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार
वकील तीनों पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी बृजेश मीणा लाइन हाजिर करने की मांग कर रहे थे. वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा से पंडेर गांव के पास मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से बात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
चिकित्सा मंत्री ने वकीलों को तीनों पुलिसकर्मियों और थानाप्रभारी को लाइन हाजिर करने का आश्वासन दिया. दोपहर बाद वकीलों ने तीनों पुलिसकर्मियों रामराय,लोकेश,विरेन्द्र व थाना प्रभारी बृजेश मीणा को लाईन हाजिर करने के बाद पटाखे छोड़कर और ढोल बजाकर जीत की खुशी का इजहार किया.