अजमेर.राज्य सरकार की ओर से बीती देर रात अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन जारी की गई थी. अजमेर में पहले दिन ही इस पखवाड़े के तहत नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई. दुकानों पर लॉकडाउन की दहशत के चलते भारी भीड़ उमड़ी. जिसे काबू करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने कई दुकानों को भी बंद करवा दिया और भीड़ को तितर-बितर करके पुनः खुलवाया.
अजमेर में अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन अधिकांश दुकानें खुली नजर आई. सरकार की गाइडलाइन को आम जनता क्या प्रशासनिक अधिकारी तक नहीं समझ पाए. इस संबंध में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने पहले तो गाइडलाइन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करके बताने की बात कही और बाद में गाइडलाइन में ही सभी बातें लिखी होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. वहीं लोग भी कोरोना की दहशत के चलते बाजारों में आ गए.