राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 'खाकी' ने खेली होली...डीजे की धुन पर जमकर किया डांस, Video - अजमेर में पुलिस की होली

अजमेर में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी ने जवानों के साथ होली खेली.

अजमेर में 'खाकी' ने खेली होली

By

Published : Mar 22, 2019, 1:48 PM IST

अजमेर. रंगों का त्योहार होली के एक दिन बाद अजमेर के पुलिस लाइन में जवानों ने जमकर होली मनाई. जिसमें सभी थाना सहित पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी ने जवानों के साथ होली खेली. इस खास त्यौहार में जिसमें ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा ना कोई अधिकारी है ना कोई कर्मचारी सभी एक ही साथ में खड़े होकर एक दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आए.

अजमेर में 'खाकी' ने खेली होली

डीजे की धुनों पर नाचते जवान होली के त्यौहार को बड़े आनंद और उत्साह के साथ मनाया. एक दूसरे को गले लग कर होली की बधाई दी, तो वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और आईजी को अपने कंधे पर उठाकर नाचते हुए रंगों के सराबोर हुए.

वहीं कुंवर राष्ट्रदीप में कहा कि जहां होली के त्योहार पर जवानों ने अपनी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी को निभाया और होली पर किसी तरह की भी घटना सामने नहीं आई. इस का क्रेडिट सभी पुलिस जवानों को दिया जाता है. एसपी ने कहा कि सभी आज होली बना रहे हैं. जिसकी सभी जवानों को बधाई दी. जवानों के साथ महिला पुलिस भी होली खेलती हुई नजर आई. एक दूसरे को रंगों के त्योहार की बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details