अजमेर. आदर्श नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को नामचीन कंपनी के नकली कूलर बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की फैक्ट्री से 700 से अधिक नकली कूलर जप्त कर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
आदर्श नगर थाना अधिकारी हेमराज मूंड ने बताया कि खेतान कंपनी के मालिक ने एसपी को लिखित में शिकायत दी थी. जिसके आधार पर एसपी ने उक्त कंपनी के गोदाम पर दबिश देने का निर्देश दिया. पुलिस ने जब फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां कूलरों पर खेतान कंपनी के स्टीकर लगाए जा रहे थे. पुलिस ने जब इसके अधिकृत लेटर के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.