राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः गणतंत्र दिवस को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात - Police stationed on Republic Day

अजमेर में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. जहां पुलिस ने मुख्य समारोह स्थल पटेल मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया है और यहां आने जाने वालों की बारीकी से जांच की जा रही है.

गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस, Police stationed on Republic Day
गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस

By

Published : Jan 25, 2021, 3:20 PM IST

अजमेर. गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिले का मुख्य समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा. जहां गणतंत्र दिवस को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात करके निगरानी रखी जा रही है.

गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस

पुलिस ने मुख्य समारोह स्थल पटेल मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया है और यहां आने जाने वालों की बारीकी से जांच की जा रही है. होटल, गेस्ट हाऊस और सराय की भी तलाशी लेकर यहां रूके हुए पर्यटकों के दस्तावेज जांचे गए. वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया. डॉग स्क्वायड के जरिए ट्रेन के कोच और प्लेटफॉर्म को खंगाला गया. साथ ही यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई. एंट्री और एग्जिट गेट पर भी कड़ी व्यवस्था की गई है. आरपीएफ और जीआरपी स्टॉफ रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी पैनी नजर रखे हुए हैं.

पढ़ें-Exclusive: राजस्थान रोडवेज में ऊपर से नीचे तक करप्शन है लेकिन उस भ्रष्टाचार को खत्म करके रहूंगा: परिवहन मंत्री खाचरियावास

एएसपी सिटी सीताराम प्रजापत ने बताया कि पिछले कई दिनों से मुख्य समारोह स्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर निगरानी की जा रही है. शहर की ऊंची बिल्डिंग को भी सुरक्षा के घेरे में लिया गया है. साथ ही होटल गेस्ट हाउस की भी बारीकी से जांच की गई, जिससे कि किसी भी तरह से समारोह में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने बताया कि एंटी स्क्वायड चेकिंग भी करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details