अजमेर.अलवर गेट थाना इलाके में बीते 25 सितंबर को एक वकील के साथ मारपीट हुई थी. मामले को लेकर वकील ने थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था. बावजूद, उसके भी अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में वकील का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई न होेने के कारण मारपीट करने वाले लोग लगातार धमकी दे रहे हैं. साथ ही उसके मकान पर जबरन कब्जा कर लिए हैं और किराया भी नहीं दे रहे हैं.
पीड़ित एडवोकेट ललित कुंपावत ने बताया कि धोलाभाटा स्थित एक स्कूल के पीछे गुरुनानक कॉलोनी में उनका मकान है, जिसे उसने गणेश गुवाहाटी वैशाली नगर में किराए से रहने वाली ऋतु सोनी पत्नी रमेश सोनी को जनवरी माह में किराए पर दिया था. एडवोकेट का कहना है कि वह जब फरवरी में रितु सोनी के पास किराया मांगने गए तो उसने लॉकडाउन लगने के कारण किराया देने में असमर्थता जाहिर कर दी. वहीं उसके बाद वह अपने वापस घर पर पहुंच गया, लेकिन जब 25 सितंबर को वह दोबारा शाम के समय रितु सोनी से किराया मांगने के लिए गया तो उसने किराया देने से साफ इनकार कर दिया और धमकी दी कि तुमसे जो हो सके वह कर ले.