राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर दरगाह में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, संदिग्धों से की पूछताछ - Ajmer Khwaja Garib Nawaz's dargah

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मंगलवार रात को पुलिस की ओर से दरगाह को खाली कराने के बाद तलाशी ली गई. साथ ही देर रात करीब 2 घंटे तक चले तलाशी में कुछ संदिग्धों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया. वहीं एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. बता दें कि पुलिस अब रोजाना रात 1 बजे से सुबह 4 बजे तक दरगाह खाली करा देंगी और लोगों कि तलाशी लेने के बाद ही उनको अंदर प्रवेश दिया करेगी.

Ajmer news, अजमेर ख्वाजा गरीब सर्च अभियान

By

Published : Oct 16, 2019, 9:08 PM IST

अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मंगलवार रात पुलिस ने सर्च अभियान चलाया गया. अचानक पुलिस बल की हलचल देखकर दुकानदार और खादिमों में खलबली मच गई. मंगलवार देर रात थाना प्रभारी हेमराज टीम के साथ दरगाह शरीफ पहुंच कर खादिम के पदाधिकारियों के साथ दरगाह को खाली कराने की कार्रवाई को शुरू कर दी. वहीं करीब 2 घंटे तक चले तलाशी में कुछ संदिग्धों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया है.

अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चला सर्च अभियान

बता दें कि कुछ लोग दरगाह बंद होने के बाद भी दरगाह परिसर में ही रुके रहते हैं. ये लोग कौन है, कहां से आए है और भविष्य में कोई अनहोनी ना हो इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. इसी मकसद से रात 1 बजे पुलिस ने दरगाह परिसर में मौजूद जायरीनों को समझाइश कर दरगाह से बाहर निकाला और दरगाह के भीतरी हिस्से को खंगाला. करीब ढाई घंटे के बाद सुबह 4 बजे पुलिस ने पुनः दरगाह जायरीनों के लिए खोल दिया.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: अजमेर में HIV एड्स का कहर, 1 साल में 600 मरीज आए सामने

बता दें कि पुलिस अब रोजाना रात 1 बजे से सुबह 4 बजे तक दरगाह खाली करा देंगी और लोगों कि तलाशी लेने के बाद ही उनको अंदर प्रवेश दिया करेगी. वहीं सर्च अभियान की सूचना मिलने पर खादिम समुदाय के कुछ लोग भी इस अभियान से जुड़े तो वहीं कुछ ने इसका विरोध जताया.

अब अपने पास रखना होगा पहचानपत्र

ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में अब रात्रि में इबादत करने वालों को अपने साथ आईडी भी रखनी होगी. साथ ही अब लोग दरगाह के चुनिंदा स्थानों पर बैठकर ही इबादत कर सकेंगे. वहीं दरगाह में लगी दुकानों में सोने वाले कर्मचारियों और वहीं रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर उनका पहचानपत्र को देखकर पुष्टि भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details