अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मंगलवार रात पुलिस ने सर्च अभियान चलाया गया. अचानक पुलिस बल की हलचल देखकर दुकानदार और खादिमों में खलबली मच गई. मंगलवार देर रात थाना प्रभारी हेमराज टीम के साथ दरगाह शरीफ पहुंच कर खादिम के पदाधिकारियों के साथ दरगाह को खाली कराने की कार्रवाई को शुरू कर दी. वहीं करीब 2 घंटे तक चले तलाशी में कुछ संदिग्धों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया है.
बता दें कि कुछ लोग दरगाह बंद होने के बाद भी दरगाह परिसर में ही रुके रहते हैं. ये लोग कौन है, कहां से आए है और भविष्य में कोई अनहोनी ना हो इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. इसी मकसद से रात 1 बजे पुलिस ने दरगाह परिसर में मौजूद जायरीनों को समझाइश कर दरगाह से बाहर निकाला और दरगाह के भीतरी हिस्से को खंगाला. करीब ढाई घंटे के बाद सुबह 4 बजे पुलिस ने पुनः दरगाह जायरीनों के लिए खोल दिया.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: अजमेर में HIV एड्स का कहर, 1 साल में 600 मरीज आए सामने