अजमेर. राजस्थान सरकार की ओर से रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटा दिया गया है, इसके बावजूद भी इसको लेकर अभी तक व्यापारी वर्ग में असमंजस की स्थिति है. वहीं असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए जब मीडिया ने जिला पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा से इस मामले में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार दकी ओर से नवीन गाइडलाइन को जारी कर दिया गया है.
जिसमें रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटा दिया गया है. जिस तरह से लॉकडाउन से पहले बाजारों में रौनक रहती थी, उसी तरीके से बाजार अब खुले रहेंगे, अब व्यापारी वर्ग पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है.
शर्मा ने कहा कि लगातार व्यापारी वर्ग कर्फ्यू को लेकर परेशान था. जिसको लेकर अब राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें इसमें राहत दी गई है, जहां वह अपने व्यापार को देर रात तक चला सकेगा, अब किसी भी तरह की कर्फ्यू को लेकर पाबंदी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि केवल मात्र कोरोना की गाइडलाइन लगातार जारी रहेगी, जिस की निरंतर पालना करनी है. शर्मा ने कहा कि सभी व्यक्ति को मास्क का उपयोग निरंतर रूप से करना होगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ-साथ सैनिटाइज भी करना होगा.