राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: NSUI छात्र नेताओं को थाने ले गई पुलिस, कर रहे थे विरोध प्रदर्शन - एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में रोष

अजमेर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने गए एनएसयूआई के छात्रों को पुलिस थाने ले आई, जिससे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया. जिला मुख्यालय पर एक छात्र नेता के बाइक की चाबी पुलिस की ओर से निकाल ली गई थी, जिसको लेकर ये मामला गरमाया.

अजमेर समाचार, ajmer news
प्रदर्शन करने गए NSUI के छात्रों को पुलिस ले आई थाने

By

Published : Jul 1, 2020, 10:56 PM IST

अजमेर.जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई के छात्र बुधवार को धरना प्रदर्शन करने पहुंचे. ये प्रदर्शन छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने व उनका कमरे का किराया माफ करने को लेकर था. वहीं, धरना देने गए इन छात्र नेताओं को सिविल लाइन थाना पुलिस ले गई.

प्रदर्शन करने गए NSUI के छात्रों को पुलिस ले आई थाने

जानकारी के अनुसार एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नवीन सोनी, फरान खान समेत कई छात्र नेता अपनी मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देने पहुंचे थे. जब छात्र नेताओं ने धरना देना शुरू किया तो सिविल लाइन थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए.

इस दौरान पुलिस की ओर से उन सभी से लॉकडाउन होने के चलते सिर्फ 4 से 5 जन ही धरने पर बैठने की बात कही. इसके बाद बाकी छात्रों को रवाना कर दिया. वहीं, पुलिस की सख्ती के चलते सोनी चौधरी व खान सहित चार जने धरने पर बैठ गए. जिसके बाद बाइक की चाबी लेने आए एक छात्र की पुलिस की ओर से चाबी लेने से मामला गरमा गया.

प्रदर्शन करते छात्र

पढ़ें-कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर व्यक्ति का जागरूक होना आवश्यक: अजमेर कलेक्टर

पुलिस की ओर से बाइक की चाबी लेने को लेकर धरने पर बैठे छात्रों ने विरोध किया, जिस पर पुलिस ने एक छात्र को पुलिस की जीप में बैठा लिया, जिससे छात्र नेता आक्रोशित हो गए. वहीं, पुलिस व छात्र नेताओं के बीच काफी बहस हो गई. आखिरकार पुलिस ने धरना दे रहे सभी छात्र नेताओं को पुलिस की जीप में बैठा दिया और थाने ले गए. जिससे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया.

छात्र नेताओं का कहना है कि मांग को लेकर पूर्व में कुलपति और जिला अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था. लेकिन छात्रों के प्रमोट की मांग नहीं मानी गई, जिससे धरना शुरू कर दिया गया है. जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने कहा कि छात्रों को प्रमोट करना और किराया माफ करना अत्यंत आवश्यक है. वहीं, सरकार को छात्र हित में मांग पूरी करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details