राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पुलिस ने तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले 2 लोगों को किया गिरफ्तार, 4 लाख से अधिक का माल जब्त - Tobacco products seized in Ajmer

अजमेर के कोतवाली थाना पुलिस ने सूचना पर तंबाकू उत्पाद बेचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास ने बहुत अधिक मात्रा में तंबाकू उत्पाद बरामद कर जब्त किए गए है. जिसकी कीमत 4 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

तंबाकू उत्पाद बेचने वाले गिरफ्तार, Ajmer News, Tobacco products sellers arrested
तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले 2 लोग गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2020, 7:54 AM IST

अजमेर.शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने आम लोगों की सूचना पर ऊंचे दामों में तंबाकू उत्पाद बेच रहे युवक को धर दबोचा. वहीं युवक की निशानदेही पर गुटखा सिगरेट के व्यापारी को भी दबोच लिया गया. दोनों के कब्जे से लगभग 4 लाख के तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए हैं.

कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि टीबी अस्पताल के सामने एक युवक काफी मात्रा में सिगरेट गुटखा लेकर बेचने के लिए घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक नजर आया, जिसे पकड़ कर तलाशी ली गई. उसके पास से तंबाकू गुटखा और सिगरेट मिले हैं. जब नाम पूछा गया तो उसने अनिल बताया.

ये पढ़ें:सांसद बोहरा ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, श्रमिक व मजदूरों को लेकर हुई चर्चा

पुलिस ने युवक से माल के संबंध में जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने कबूला यह माल बंगाली गली हाथी बाटी निवासी पुरुषोत्तम से उसने खरीदा था. ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने पुरुषोत्तम के गोदाम पर दबिश देकर भारी मात्रा में माल जब्त किया. साथ ही आरोपी पुरुषोत्तम को भी गिरफ्तार किया गया.

थानाधिकारी खान ने बताया कि अनिल से 99 पाउच गुटखे, 35 पैकेट सिगरेट और 555 तम्बाकू के पैकेट जब्त किए गए. वहीं पुरुषोत्तम के कब्जे से 441 पैकेट तंबाकू, 63 पैकेट गुटखा, बीड़ी के 150 बंडल सहित अन्य माल जब्त किया गया है. दोनों ही आरोपियों से पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत 4 लाख से अधिक बताई जा रही है.

ये पढ़ें:लॉकडाउन में शादी के खर्च से मिली मुक्ति, सादगी से हो रहे विवाह से भी मिल रही वर वधु को परिणय सूत्र में बंधने की खुशियां

5 से 7 गुना महंगे दामों पर बिक रहे तंबाकू उत्पाद

लॉकडाउन में तंबाकू उत्पाद प्रतिबंधित किए जाने के बाद से यह 5 से 7 गुना महंगे दामों में बेच रहे हैं. जिन लोगों को इनकी तलब है वह भी हर हाल में इन्हें खरीद रहे हैं. कई बार अजमेर शहर में ग्रामीण पुलिस ने मोटा मुनाफा वसूल कर तंबाकू उत्पाद बेचने वालों को दबोचा है. साथ ही भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद भी जब्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details