राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर. खाईवाली करते हुए दो सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अजमेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को सट्टा पर्ची से खाई वाली करते हुए गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से एक डायरी बाय बॉल पेन भी बरामद किया है. इसको लेकर वहीं एक तरफ पुलिस की ओर से लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
खाईवाली करते हुए दो सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2021, 11:05 AM IST

अजमेर. शहर के क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही वहीं पुलिस ने उनके कब्जे से 20 हजार 130 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा और सीओ साउथ मुकेश सोनी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था, जहां पुलिस की ओर से लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है.

खाईवाली करते हुए दो सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि टीम ने श्याम मंदिर केसर गंज के निकट ईदगाह सब्जी मंडी में दबिश दी, जहां सट्टा पर्ची से खाई वाली करते हुए तीन टांग की छतरी आशा गंज निवासी भरत पत्र धर्मदास हिंदी को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से एक डायरी बाय बॉल पेन भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें:वसुंधरा शासन में हुए 267 खान आवंटनों को गहलोत सरकार की गठित कमेटी ने माना गलत, सौंपी रिपोर्ट

इसी तरह दूसरी टीम ने शीशा खान पी रोड निवासी मोहम्मद यूसुफ पुत्र लियाकत मियां को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उनके कब्जे से 10 हजार 500 और डायरी को बरामद किया है. कुमावत ने बताया कि लगातार पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सट्टे की खाई वाली करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिस तरह से मुखबिर की सूचना टीम बनाकर अलग-अलग जगह सट्टा खेलने वालों पर भी दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details