अजमेर.दरगाह थाना इलाके में एक कपड़े के दुकान मालिक ने उसके ही दो कर्मचारियों ने हमला कर दिया. हमले में दुकान मालिक के पैर में चोट आई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
मामला अजमेर दरगाह थाना क्षेत्र स्थित नला बाजार का है. जहां स्थित एक कपड़े की दुकान मालिक सुनील कंदोई पर उसी के दो वर्कर ने गेंती से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमले की योजना दोनों नौकरों ने पहले से ही तैयार की थी. सुनील कंदोई एक शादी समारोह स्थल का भी मालिक है. जहां दोनों आरोपी नौकरी करते थे. नौकरी से निकाले जाने पर दोनों अपने मन में मालिक के खिलाफ रंजिश पाले हुए थे. सुनील कंदोई की दुकान पर उसका एक नौकर अमनदीप आया और उसे बातों में उलझाने लगा. इस बीच अमनदीप एक दो बार टॉयलेट के बहाने पास की गली में भी गया था. इस बार जब अमनदीप उसकी दुकान पर आया तब कुछ ही देर में दूसरा नौकर गेंती लेकर आया और दुकान पर बैठे मालिक पर हमला कर दिया. हमले के बाद नौकर से गेंती छूट गई और वह भागने लगा. तब अन्य दुकानदारों ने दोनों को पकड़ लिया दोनों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.