राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: चेन स्नेचिंग के 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, वारदात के लिए 2 लाख की बाइक का करते थे इस्तेमाल - rajasthan news

अजमेर में लगातार चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसको लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसने पूछताछ की जा रही है. वहीं, आरोपियों ने कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को कबूल किया है.

rajasthan news, ajmer news
चेन स्नेचिंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2020, 9:53 PM IST

अजमेर. जिले में लगातार चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही हैं. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों कृष्णगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चेन स्नेचिंग और पर्स लूट की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है.

चेन स्नेचिंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिस पर टीम बनाकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में संदिग्ध लोगों की धरपकड़ शुरू की गई. जिसमें तीन बदमाशों को चेन स्नेचिंग और लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग वारदात करना कबूल किया है. डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने कहा कि लगातार क्षेत्र में लूट की वारदातें बढ़ती जा रही थी, जिस पर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमों को गठित किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-अजमेर: जॉब दिलवाने के नाम पर युवती से ONLINE ठगी

रघुवंशी ने कहा कि तीनों आरोपी जिनमें मुख्यतः नितेश उर्फ सोंठी, सुमेर सिंह, सुरेंद्र सहित तीनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों ने चार वारदात करना कबूला है. जिसमें पंचशील नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर क्षेत्र, मंगलम फ्लैट के सामने और सावित्री स्कूल के पास महिला के पर्स छीनने का मामला शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details