राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: लूट का प्रयास करने वाले आरोपियों को अलवर गेट थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजमेर में गैस एजेंसी के मैनेजर से लूट का प्रयास करने वाले गैस एजेंसी के ही दो कार्मिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने मैनेजर की आंखों में मिर्ची झोंक कर बैग में रखे 2 लाख रुपये लूटने का प्रयास किया था.

robbery accused arrested, अजमेर न्यूज
लूट का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2020, 10:13 PM IST

अजमेर.अलवर गेट थाना क्षेत्र में लूट के प्रयास को अंजाम देने वाले गैस एजेंसी के 2 कार्मिकों को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी. जहां दोनों आरोपियों ने आंखों में मिर्ची झोंक कर गैस एजेंसी के मैनेजर से बैग लूटने का प्रयास किया था.

लूट का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर गेट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि धानानाड़ी रोड निवासी मातृछाया गैस एजेंसी के मैनेजर बजरंग सिंह अलवर गेट थाने में शिकायत दी थी. 2 जनवरी को पीड़ित मैनेजर अपने साथी अशोक कुमार के साथ स्कूटर पर बैग में 2 लाख 18 हजार 770 रुपय लेकर मेयो गर्ल्स कॉलेज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जमा कराने जा रहे थे. तभी दोपहर 2:30 बजे बैंक के निकट पहुंचने पर दो स्कूटर सवार लोगों ने आंखों में मिर्ची झोंक कर उनके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया. लेकिन वह उनसे बैग छुड़ा नहीं पाए, जोर से चिल्लाने पर दोनों आरोपी बैठकर फरार हो गए.

पढ़ें- हार्डकोर अपराधी फिरोज मेवाती बांसवाड़ा से गिरफ्तार, 10 लाख फिरौती मामले में पुलिस को थी तलाश

अलवर गेट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर लगे आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही पूछताछ की और पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने प्रतापनगर का बट्टा न्यू लिंक रोड निवासी निरंजन और धर्मेश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. जहां पुलिस ने आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details