अजमेर.जिले की रामगंज थाना पुलिस ने टैंकर से डीजल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लेकर चोरी किए गए डीजल की नकदी पुलिस ने जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें उनकी ओर से बताया गया कि वो भारत ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं. वहीं, सोमलपुर निवासी शौकीन उसके यहां ड्राइवर है. जहां पिछले दिनों टैंकर से भारी मात्रा में डीजल चोरी हुआ था. जिसमें उसे ड्राइवर शौकीन पर शक है. जिस पर पुलिस ने शौकीन से पूछताछ की तो वह पहले तो पुलिस को गुमराह करता हुआ नजर आया, लेकिन बाद में सख्ती दिखाने पर उसने अपने जुर्म को कबूल कर लिया.