अजमेर.जिले में दोपहिया वाहन चोरी बढ़ रही वारदातों के बीच अलवर गेट थाना पुलिस एक सफलता मिली है. पुलिस ने एक बाइक चोर को गिफ्तार कर उससे चार चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस को आरोपी से अन्य बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.
अलवर गेट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि 30 जुलाई को दिनदहाड़े श्रंगार चवरी इलाके से एक बाइक चोरी हुई थी. इस वारदात के बाद थाने के 2 कांस्टेबल की टीम गठित कर मामले की पड़ताल शुरू की गई. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. वहीं तकनीकी सहयोग भी लिया गया.
चौधरी ने बताया कि आरोपी भिनाय के नजदीक चापानेरी गांव का निवासी बाबूलाल उर्फ बबलू है. आरोपी बबलू विजय नगर में बाइक मैकेनिक का काम करता है. आरोपी ने 3 वारदातें कबूल की है. थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि आरोपी बबलू बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक के पार्ट्स निकाल कर बेच देता था.
पढ़ें-जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय मानव अंगदान के लिए अधिकृत...
उन्होंने बताया कि इन वारदातों के अलावा भी आरोपी बबलू ने चोरी की वारदातें की है और बाइक के पार्ट्स निकाल कर बेचे हैं. फिलहाल आरोपी बबलू ने अलवर गेट थाना क्षेत्र से एक रामगंज थाना क्षेत्र से दो मसूदा थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी करना कबूल किया है. आरोपी बबलू के साथ वारदात में और कौन लोग शामिल हैं, इसके लिए आरोपी से पूछताछ की जाएगी. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा.