अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के पास से कई तरह के फर्जी आईडी भी बरामद हुए हैं. जिनको दिखाकर वह लोगों को अपने झांसे में लेकर रुपए ठगता था.
पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि इस मामले में सीकर के दांतारामगढ़ निवासी विशाल पुत्र पुरुषोत्तम सैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को पंचशील नगर निवासी नरेश जैन पुत्र अशोक सेन की ओर से रिपोर्ट दी गई थी. जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की.
आरोपी के पास से बरामद आईकार्ड वहीं पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार आरोपी विशाल फर्जी तरीके से विभिन्न विभागों की आईडी पहचान पत्र कार्ड बनाकर रखा करता था. जिसमें एंटी करप्शन सेल, अजमेर के सब इंस्पेक्टर, बैंक आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर रैंक आईडी कार्ड, इंटेलिजेंस ब्यूरो में इंस्पेक्टर रैंक की आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं. जिन पर पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें.डूंगरपुर में शर्मनाक घटना: 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं जांच में सामने आया कि आरोपी ने प्रदेश के बाहर भी ठगी की वारदात अंजाम दिया है. उसके पास से पुलिस ने जॉइंट सेक्रेटरी मुंबई की सील भी बरामद किया है. साथ ही आरोपी से पूछताछ जारी है. जिसमें अन्य ठगी के मामले सामने आ सकते हैं.