अजमेर. शहर के अलवर गेट थाना पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. जहां पुलिस ने थाना क्षेत्र में बीते दिनों वसूली के 5 लाख रुपए की मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया और वहां से उन्हें न्यायालय में भेजने के आदेश दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों अलवर गेट थाना क्षेत्र के बाजार इलाके के दुकानदार सत्यनारायण सेन ने थाने में पेश होकर शिकायत दी कि, मेरा भाई सुभाष नाका मदार में स्थित सलून पर था. तभी संजय मीणा और उसका साथी दुकान पर पहुंच गए. आरोपी पांच लाख की वसूली की मांग करने लगे और धमकी देने गए अगर पैसे नहीं दिए तो मकान में दुकान खाली करवा दिया जाएगा.
ये पढ़ें:राज्य में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर वाहन चालकों को जागरूक करने का अभियान जारी
इस पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत सुनकर मामला दर्ज कर लिया. जिसके बाद पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने पड़ताल में आरोपी संजय मीणा और शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है.
अजमेर जेल में फिर मिला फोन
राजस्थान की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हार्डकोर अपराधी सुभाष बानूड़ा के पास से एक बार फिर मोबाइल बरामद हुआ है. मोबाइल मिलने के बाद जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए है. हालांकि, जेल प्रशासन ने मोबाइल मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.