अजमेर. गंज थाना क्षेत्र के देहली गेट में हुई कत्ल की वारदात के एक घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ सनी है. गंज थाना पुलिस के एएसआई कुंदन सिंह ने बताया कि सलीम और अशरफ दोनों साथ में रहते थे. खानाबदोश युवक ने सलीम को गालियां दी जिस कारण सलीम आवेश में आ गया और उसने खानाबदोश युवक का धारदार हथियार से गला रेत दिया.
पढ़ेंःआनंदपाल एनकाउंटर के बाद कैसे बदली लेडी डॉन अनुराधा की जिंदगी...LADY DON की Crime History
सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. जहां से खून से सने खानाबदोश युवक को जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी सलीम को बापर्दा रखा गया है.
खानाबदोश युवक के कत्ल का आरोपी गिरफ्तार कत्ल की वारदात के चश्मदीद के सामने उसकी शिनाख्त करवाई जाएगी. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हालांकि अभी तक पुलिस उस धारदार हथियार को बरामद नहीं कर पाई है जिससे खानाबदोश युवक की हत्या की गई थी. गंज थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
दरगाह थाना क्षेत्र में सैकड़ों खानाबदोश रहते हैं. इनमें अधिकांश अजमेर के बाहर या अन्य राज्यों के लोग हैं. ज्यादातर खानाबदोश भिक्षावृत्ति करके नशा करते हैं और लोगों की ओर से दान किया गया. भोजन कर गुजारा कर लेते हैं. ऐसे खानाबदोश लोगों की कोई पहचान नहीं होती है. यही वजह है कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
पढ़ेंःबांसवाड़ाः 8 दिन तक लूटती रही किशोरी की अस्मत, पुलिस ने कार्रवाई के बजाय मां-बाप को सौंप दी पीड़िता
मौका ए वारदात के आसपास इमारतों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले खानाबदोश लोगों से सघन पूछताछ की इस दौरान पुलिस को सलीम के बारे में पता चला पुलिस ने तत्काल सलीम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सलीम ने वारदात करना कबूल कर लिया है.