राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः पैरोल पर गए कैदी के वापस नहीं लौटने के बाद पुलिस ने ससुराल से किया गिरफ्तार - Police arrested absconding prisoner

अजमेर पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पैरोल पर गए कैदी को उसके ससुराल झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद कैदी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया है. वहीं कैदी से फरारी के संदर्भ में पूछताछ जारी है.

पैरोल कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  Police arrested parole prisoner
पैरोल पर गए कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2020, 4:44 PM IST

अजमेर. सिविल लाइन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने केंद्रीय कारागृह से फरार चल रहे कैदी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया. साथ ही अजमेर केंद्रीय कारागृह से पैरोल पर गए कैदी करण को बुधवार को पुलिस ने उसके ससुराल झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है.

पैरोल पर गए कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैदी जून 2020 में जेल से पैरोल पर अपने घर गया था, लेकिन उसकी पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी वह वापस नहीं आया. जिसके बाद केंद्रीय कारागृह प्रशासन ने 1 जुलाई को सिविल लाइन थाने में कैदी के फरार होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

सिविल लाइन थाना अधिकारी अरविंद चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि कैदी कारण पॉक्सो के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को उसके ससुराल से पकड़ कर अजमेर लेकर आए और उसे न्यायलय में पेश कर दिया.

पढ़ेंःकांग्रेस काम करने में विश्वास रखती है और भाजपा नौटंकी करने में: प्रमोद जैन भाया

सिविल लाइन थाना पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है कि पैरोल पर रिहा होने के बाद आखिर वह पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद वापस क्यों नहीं लौटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details