अजमेर. सिविल लाइन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने केंद्रीय कारागृह से फरार चल रहे कैदी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया. साथ ही अजमेर केंद्रीय कारागृह से पैरोल पर गए कैदी करण को बुधवार को पुलिस ने उसके ससुराल झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है.
कैदी जून 2020 में जेल से पैरोल पर अपने घर गया था, लेकिन उसकी पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी वह वापस नहीं आया. जिसके बाद केंद्रीय कारागृह प्रशासन ने 1 जुलाई को सिविल लाइन थाने में कैदी के फरार होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.