अजमेर.शहर में पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. दुकानदार के कब्जे से नशे में प्रयुक्त होने वाला भारी मात्रा में सॉल्यूशन को जब्त किया गया है.
जिसको कब्जे में लेते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं. थाना प्रभारी रमेंद्र सिंह हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग बच्चों व युवाओं को नशे के लिए सॉल्यूशन बेचने की जानकारी लगातार मिल रही थी.
जिस पर पुलिस की टीम ने शीशा खान पीर रोड निवासी खलील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में सॉल्यूशन जब किया गया है. वहीं आरोपी से इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल उदयभान कांस्टेबल कुलदीप व बृजेश सहित अन्य शामिल हैं.