राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : दरगाह के पास से भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त, युवक गिरफ्तार - etvbharat hindi news

अजमेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक युवक को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में सॉल्यूशन को भी जब्त किया है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer news
शहर में पुलिस ने की भारी मात्रा में नशे का सामान जप्त

By

Published : Sep 28, 2020, 6:54 PM IST

अजमेर.शहर में पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. दुकानदार के कब्जे से नशे में प्रयुक्त होने वाला भारी मात्रा में सॉल्यूशन को जब्त किया गया है.

शहर में पुलिस ने की भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त...

जिसको कब्जे में लेते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं. थाना प्रभारी रमेंद्र सिंह हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग बच्चों व युवाओं को नशे के लिए सॉल्यूशन बेचने की जानकारी लगातार मिल रही थी.

जिस पर पुलिस की टीम ने शीशा खान पीर रोड निवासी खलील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में सॉल्यूशन जब किया गया है. वहीं आरोपी से इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल उदयभान कांस्टेबल कुलदीप व बृजेश सहित अन्य शामिल हैं.

पढ़ें:झालावाड़: गंगधार पुलिस पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर में दुकानों में चोरी करने वाला नशेड़ी युवक चढ़ा लोगों के हत्थे...

कोतवाली थाना क्षेत्र खाईलैंड मार्केट में व्यापारियों ने एक नशेड़ी युवक को दबोच लिया. वहीं, आरोपी दुकान के काउंटर पर रखा सामान चोरी करने में माहिर बताया जा रहा है. बीते कई दिनों से बाजार में दुकानों के बाहर से सामान चोरी होने की वारदातें बढ़ने पर व्यापारी लगातार नजर रखे हुए थे. व्यापारियों ने शातिर आरोपी को धर दबोचा और कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस आरोपी से पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details