अजमेर.सिविल लाइन थाना पुलिस को बुधवार को 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में लिप्त 6 आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से बाकी के 4 आरोपियों के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है. वहीं पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने 8 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सुशील कुमार खींवसरा और रमेश चंद सोनी को गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी रविश कुमार सामरिया ने बताया कि परिवादी सीकर चंद ने थाने में परिवाद पेश किया था कि सुशील कुमार व रमेश चंद सहित 6 लोगों ने उनके फर्जी दस्तावेज व आभूषण की पर्ची सूची पर फर्जी हस्ताक्षर कर 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की कोशिश की है. जिस पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.