अजमेर.नगर निकाय चुनाव 2021 वार्ड संख्या 55 में मतदान प्रक्रिया के दौरान दो युवकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक मतदान केंद्र पर खड़े हुए थे तभी पुलिस की ओर से युवकों को बाहर निकालने को लेकर विवाद हुआ.
मतदान बूथ पर धक्का मुक्की में पुलिस ने दो युवकों को लिया हिरासत में इस बात को लेकर पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच बहस हो गई और बहस धक्का-मुक्की में बदल गई, जिसका शिकार अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर भी हुई. पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया.
पढ़ेंःकुख्यात बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, थोड़ी देर में डीजीपी एमएल लाठर करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवकों को धारा 151 में हिरासत में लिया है. जहां दोनों ही लोगों की ओर से शांति भंग की जा रही थी. वहीं, दोनों युवकों की पुलिस से धक्का मुक्की हो गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
नगर निकाय चुनाव के दौरान अतिसंवेदनशील इलाकों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. वार्ड 51 में आपसी बहस के बाद मामला इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की पर जाकर खत्म हुआ. जिसके बाद महिला थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर से भी धक्का-मुक्की हुई. जहां पुलिस ने दोनों ही लोगों को हिरासत में लिया है.