राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: हथकढ़ शराब के ठिकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग की दबिश, 3 गिरफ्तार

अजमेर में शनिवार को आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की. तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग और पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जिला कलेक्टर ने शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.

Rajasthan News,  Ajmer News
पुलिस और आबकारी विभाग की दबिश

By

Published : Jan 31, 2021, 12:36 AM IST

अजमेर. भरतपुर और भीलवाड़ा दुखांतिका मामले के बाद सरकार के निर्देश पर हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान जारी है. अजमेर में जिला आबकारी विभाग की ओर से अवैध हथकढ़ शराब बनाने के जिले में संचालित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही है. शनिवार को जिला कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकरी और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.

अजमेर में आबकारी विभाग की ओर से हथकढ़ शराब के विरुद्ध अभियान जारी है. जिला आबकारी अधिकारी विशाल दवे ने बताया कि आबकारी विभाग ने 44 और जिला पुलिस ने 63 मामले अभी तक दर्ज किए हैं. करीब 40 लोगों को हथकढ़ शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 9 हजार लीटर वाश नष्ट किया गया है.

पढ़ें- हथकढ़ शराब से मौत मामला : गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, आबकारी आयुक्त ने आर्थिक सहायता के सौंपे चेक

दवे ने बताया कि आबकारी की टीम ने फॉय सागर रोड स्थित पहाड़ी पर कार्रवाई की, जहां 1700 लीटर वाश को नष्ट किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस तरह से ब्यावर में भी आबकारी टीम ने कार्रवाई की है. शनिवार को बोराज की पहाड़ी में हुई कार्रवाई में आबकारी दल ने हथकढ़ शराब बनाने में प्रयुक्त कई भट्टियों को तोड़ा. साथ ही पुलिस ने जमीन के अंदर से हथकढ़ अवैध शराब भी बरामद की.

भगवान गंज सांसी बस्ती और कंजर बस्ती में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

भरतपुर और भीलवाड़ा जिले में शराब दुखांतिका के बाद संपूर्ण राज्य में अवैध और हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने भगवान गंज सांसी बस्ती और कंजर बस्ती में अवैध हथकढ़ शराब का निर्माण करने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने मामले में दो लोगों कि गिरफ्तार किया. साथ ही करीब 2000 लीटर वाश नष्ट किया.

अजमेर में नाबार्ड की ओर से इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन

फूड प्रोसेसिंग उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा. इस क्षेत्र में काम कर रहे उद्यमी और इच्छुक आवेदक नाबार्ड के जरिए फूड प्रोसेसिंग में जुड़ी यूनिट्स की स्थापना कर सकते हैं. फूड प्रोसेसिंग इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड की ओर से इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन शनिवार को रूपनगढ़ स्थित मेगा फूड पार्क में किया गया.

इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन

नाबार्ड की जिला विकास प्रबन्धक शिल्पी जैन ने बताया कि सरकार की ओर से देशभर में फूड प्रोसेसिंग इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए योजना का संचालन किया जा रहा है. फूड प्रोसेसिंग में जुड़े उद्यमी और इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक व्यक्ति नाबार्ड की सहायता से उद्यम स्थापित कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में मेगा फूड पार्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उद्यमियों को बड़ी यूनिट्स की स्थापना के लिए मेगा फूड पार्क जैसी संस्थाओं को बढ़ावा देना चाहिए. यहां सभी सुविधाएं आसपास मिल जाती हैं. इन्वेस्टर्स मीट में फूड पार्क, मेगा फूड पार्क और एग्रो प्रोसेसिंग कलस्टर्स से जुड़ी जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details